Site icon Monday Morning News Network

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मधुपुर नगर परिषद ने पूरे भारत में दसवां स्थान जबकि इस्ट जोन में पहला स्थान प्राप्त किया

मधुपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मधुपुर नगर परिषद ने पूरे भारत में दसवां स्थान जबकि इस्ट जोन में पहला स्थान प्राप्त किया है ।

गुरुवार को दिल्ली में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में यह पुरस्कार दिया गया। ऑनलाइन पुरस्कार ग्रहण करने के लिए मधुपुर नगर परिषद की अध्यक्षा लतिका मुर्मू ,कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार देवघर उपायुक्त कार्यालय पहुँचकर ऑनलाइन पुरस्कार ग्रहण किए।

कोरोना संक्रमण के कारण कार्यक्रम ऑनलाइन ही हुआ। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद चयनित नगर परिषद, नगर पालिका को केंद्र से अवार्ड भेज दिया जाएगा। इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड कार्यक्रम पूर्व में अप्रैल माह में निर्धारित था। लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी तिथि बढ़ा दी गई थी। सफाई समेत विभिन्न बिंदुओं पर कुल 6000 अंक की प्रतियोगिता होती है। इसी के आधार पर चयन किया जाता है। आज से 2 दिन पूर्व तक इस संबंध में ऑनलाइन इवेंट्स चलाया गया था।

मधुपुर नगर परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण में अवार्ड मिलने पर मधुपुर के कई गणमान्य बुद्धिजीवियों ने शुभकामनायें दी है। मधुपुर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० पीके राय ने कहा कि यह मधुपुर के लिए गौरव की बात है। यहाँ के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी की लगन शीलता और इनकी कार्यशैली का यह परिणाम है कि आज मधुपुर पूरे भारत में दसवां स्थान प्राप्त किया ।

उन्होंने इस कार्य के लिए भूतपूर्व कार्यपालक पदाधिकारी एनके लाल की सराहना करते हुए कहा कि आज मधुपुर में जो स्वच्छता का अलख जगा है इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। उन्हीं की लगन मेहनत और परिश्रम से आज मधुपुर की जनता ने नगर परिषद का साथ दिया और नगर परिषद को आज एक अच्छा मुकाम हासिल हुआ है।

मधुपुर महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० रत्नाकर भारती ने कहा कि मधुपुर में स्वच्छता का अलख भूतपूर्व कार्यपालक पदाधिकारी एन के लाल के द्वारा जलाया गया था। जिसकी चिंगारी आज भी नगर परिषद के अध्यक्ष लतिका मुर्मू ,उपाध्यक्ष जियाउल हक उर्फ टार्जन और वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार समेत नगर परिषद के तमाम वार्ड पार्षद और कर्मी के जलाए हुए हैं । जिसका नतीजा यह है कि आज मधुपुर का नाम पूरे भारत में रौशन हुआ है । इसके लिए तमाम नगर परिषद के वरीय से लेकर कनिष्ठ कर्मी को धन्यवाद प्रेषित करते हैं।

Last updated: अगस्त 20th, 2020 by Ram Jha