Site icon Monday Morning News Network

एक ही परिवार के तीन व्यक्ति की संदेहास्पद मौत के मामले में एफआईआर दर्ज 5 लोगों के खिलाफ संपत्ति हड़पने की मंशा से हत्या का आरोप

बोकारो। एक ही परिवार के संदेहास्पद मौत मामले में नावाडीह थाने में मृतक सुकर धोबी के पुत्र और पुत्रवधू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर दर्ज कराने वाले का नाम महादेव रजक है जो तीनों मृतकों में से एक सुकर धोबी का साला है। 16 दिसंबर को नावाडीह थाना क्षेत्र के अहारडीह पंचायत अंतर्गत जूनोडीह गाँव टोला गोबरगढ़ा निवासी सुकर धोबी समेत उसकी पत्नी गौरी देवी और पुत्र अभिषेक कुमार की मौत हो गई थी।

महादेव रजक ने 16 दिसंबर को नावाडीह थाने में आवेदन देकर 5 लोगों के खिलाफ संपत्ति हड़पने की मंशा से हत्या करने का आरोप लगाया था। आवेदन में कहा गया है कि मेरे जीजा मृतक सुकर धोबी की पहली पत्नी के पुत्र राजू रजक, गोविंद रजक, नीलकंठ रजक, बड़ी बहू अंजू देवी व पोता राहुल कुमार ने संपत्ति हड़पने के लिए उसके जीजा, बहन व भांजा की साजिश के तहत हत्या की है। आवेदन में मामले की जाँच कर कार्यवाही की मांग की गई है।

5 लोगों के खिलाफ संपत्ति हड़पने की मंशा से हत्या का आरोप

इस सबंध में नावाडीह थाने में कांड संख्या 93/2021 धारा 302, 102 भादवि 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जाँच में जुट गई है, मृतका गौरी देवी का मायके कोडरमा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन नावाडीह पहुँचे। पहुँचने पर सुकर धोबी की पहली पत्नी भिखनी देवी के पुत्रों के साथ परिजनों की नोंकझोंक हुई। खबर पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तथा मामले को शांत कराया।

Last updated: दिसम्बर 18th, 2021 by Arun Kumar