Site icon Monday Morning News Network

पश्चिम बंगाल में होने वाली एक लोकसभा व एक विधानसभा सीट के उप चुनाव में तृणमूल ने शत्रुधन सिन्हा और बाबुल पर खेला अपना दाव

पश्चिम बंगाल में होने वाले एक लोकसभा व एक विधानसभा सीटों के लिये उप-चुनावों के लिए चुनाव आयोग द्वारा की गई तारीखों की घोषणा का अभी 24 घंटा भी नहीं गुजरा की राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी तृणमूल कॉंग्रेस ने दोनों सीटों के लिये अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कभी भाजपा में रहे गुजरे जमाने के अभिनेता बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल लोकसभा सीट से होने वाली उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के तौर पर नाम घोषित कर दिया है. तो वहीं भाजपा के केंद्रीय मंत्री व आसनसोल से दो बार भाजपा सांसद रह चुके बाबुल सुप्रियो का नाम कोलकाता के बालीगंज विधानसभा सीट से होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के तौर पर घोषित कर दिया है. हम बताते चलें की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया है।

शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल से लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगे, जबकि बाबुस सुप्रियो को बालीगंज से उपचुनाव मैदान में उतारा जा रहा है। बता दें, पश्चिम बंगाल के साथ ही छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र की विभिन्न सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया जा चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक, यहाँ 12 अप्रैल 2022 को वोट डाले जाएँगे, जबकि मतगणना 16 अप्रैल 2022 को होगी। पश्चिम बंगाल में हुई 2021विधानसभा चुनाव से पहले बाबुल सुप्रियो आसनसोल के सांसद थे, लेकिन चुनाव के बाद वह भाजपा छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए। इस कारण उन्हें संसद की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा। इस वजह से उपचुनाव हो रहा है। वहीं बालीगंज विधानसभा सीट से टीएमसी सांसद सुब्रत मुखर्जी की मृत्यु के बाद वह सीट खाली हुई थी, जिनका पिछले साल 4 नवंबर को कोलकाता के सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। मुखर्जी ममता बनर्जी कैबिनेट में एक प्रमुख मंत्री थे। वहीं हम बताते चलें की नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से शत्रुघ्न सिन्हा उखड़े-उखड़े चल रहे थे। वे पार्टी विरोध बयानबाजी कर रहे थे।

मार्च 2019 में उन्होंने भाजपा छोड़ कॉंग्रेस का दामन थाम लिया था। तब भाजपा ने उन्हें लोकसभा टिकट देने से इन्कार कर दिया था। वहीं भाजपा के इन दोनों पूर्व नेताओं पर ममता लोकसभा के होने वाली उपचुनाव में दाव खेलना चाह रही है. अब देखना यह है. की पश्चिम बंगाल में होने वाले इन दोनों सीटों के लिये उपचुनाव में तृणमूल के ये दोनों उम्मीदवार भाजपा के उम्मीदवारों पर कितना भारी पड़ सकते हैं।
Last updated: मार्च 13th, 2022 by Rishi Gupta