Site icon Monday Morning News Network

बुदबुद मेें छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दियाअर्घ्य

बुदबुद । लोक आस्था के महापर्व छठ कोरोना संकट के बावजूद लोग इस महापर्व को पूरे भक्तिमय के साथ मना रहे हैं।
इसी क्रम में बुदबुद हिंदी भाषी जन कल्याण समिति के तत्वाधान में सिंडिकेट स्थित आदित्य भास्कर छठ घाट पर पूजा का आयोजन किया गया।

छठ घाट का उद्घाटन बुदबुद थाना प्रभारी प्रतीक गांगुली ने किया। चार दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान में तीसरा दिन शुक्रवार को छठ व्रती आदित्य भास्कर छठ घाट पहुँचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। पहला अर्घ्य देने के लिए शुक्रवार शाम को घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। छठ घाट रंगीन रौशनी से नहाए हुए हैं। छठ घाट तालाब के बीचोबीच सूर्य प्रतिमा श्रद्धालुओं को आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

इस मौके पर संस्था के सचिव राकेश साव अध्यक्ष विनोद शर्मा, दीप नारायण राय, रवीन्द्र शर्मा, विनोद भगत, चंदन भगत सक्रिय रहे। इसके लेकर बुदबुद थाना की छठ घाट और सड़कों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।


संवाददाता रमेस कुमार गुप्ता, बुदबुद

Last updated: नवम्बर 20th, 2020 by Durgapur Correspondent