जोड़ापोखर । लोदना क्षेत्र के भूलन बरारी कोलियरी एजेंट कार्यालय व पिट पर हथियार से लैस अपराधियों ने गुरुवार की देर रात को धावा बोला। पाँच मजदूरों की पिटाई करने के बाद उसे बंधक बना लिया। इसके बाद स्टोर में सेंधमारी कर लाखों रुपये की संपत्ति लूटकर फरार हो गए। वहीं प्रबंधन ने लूट की घटना से इन्कार किया है।
बताते हैं कि अपराधियों ने मजदूर लखन बाउरी व खलील मियाँ के साथ मारपीट कर उनके मोबाइल भी लूट लिए। कैश रूम का ताला तोड़ा, लेकिन वहाँ कुछ नहीं मिला। इंजीनियरिग रूम का ताला तोड़ने के बाद स्टोर रूम में सेंधमारी कर कीमती तांबा, पीतल के पार्ट्स लूट लिए। जाने के क्रम में एजेंट कार्यालय का ताला तोड़कर 11 पीस मोमेंटो भी ले गए। यहाँ से भागकर अपराधी छह नंबर पिट पहुँचे। फोरमैन खुर्शीद आलम की पिटाई कर उनका मोबाइल छीन लिया। चंद्रशेखर मंडल व पंकज सिंह के मोबाइल भी छीन लिए। सुबह में घटना की खबर पाकर धनबाद के सिटी एसपी आर राजकुमार, सिदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार व जोड़ापोखर थाना के प्रभारी राजदेव सिंह घटना स्थल पर पहुँचे। मजदूरों से पूछताछ की। एसपी ने जोड़ापोखर पुलिस को मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया है। सुरक्षा की मांग को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन और अपनी सुरक्षा कि माँग प्रबंधक से कि वहीँ इस मामले को लेकर मजदूरों कि सुरक्षा को देखते हुए संयुक्त मोर्चा संघ ने भूलनबरारी कोलियरी में लूट की घटना के विरोध में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मजदूरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर प्रोजेक्ट कार्यालय के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन किया।
नेतृत्वकर्ता मनोहर सिंह ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार लूट हुई है। शनिवार को भी भूलन बरारी कार्यालय से लगभग एक लाख रुपये की सामग्री चोरी हुई थी। गुरुवार को दूसरी बार लाखों के पार्ट्स लूट लिए गए। यहाँ सीआइएसएफ को तैनात करने की मांग की। आक्रोशित मजदूरों ने कहा कि सुरक्षा नहीं मिली तो रात्रि पाली में ड्यूटी का बहिष्कार करेंगे।
मौके पर बीके तिवारी, महिपाल सिंह, कृष्णा पासवान, कपिल राय, शिवशंकर जैसवारा, सूरज नापित आदि थे। लूटेरों ने धावा बोलकर मारपीट कर मजदूरों के मोबाइल छीन लिए हैं। सभी जगहों का ताला तोड़ा है। लेकिन कंपनी का कोई भी सामान नहीं ले गया है। रात्रि पाली में 10 मजदूर को कार्य पर रखा जाएगा। सीआइएसएफ बहाल करने के लिए जीएम को पत्र दिया है।