Site icon Monday Morning News Network

कूड़ेदान के अभाव में कमलवार की मुख्य मार्ग हुई गंदगी में तब्दील, बीमारियों को दे रहा निमंत्रण

पाण्डेयबारा पंचायत के ग्राम कमलवार की मुख्य मार्ग इन दिनों बीमारी को निमंत्रण दे रहा है। लगातार कचरा फेंकने की प्रक्रिया जारी है। कचरा लगातार फेंकने से काफी तादाद में गंदगी जमा हो चुकी हैं, लोग जब इस मुख्य मार्ग से आवागमन करते हैं तो उन्हें हमेशा बदबू का एहसास होता है, लोग मुँह पर रुमाल रखकर इस रास्ते को पार करते हैं। कचरा इतनी मात्रा में इकट्ठा हो चुकी है कि आने वाले दिनों में पूरे सड़क पर बिखरा हुआ दिखाई देगा।

कमलवार में रोजाना सुबह जब लोग सोए हुए रहते हैं, तब महिलायेंं अपने-अपने घरों से कचरा जमा कर मुख्य मार्ग को गंदा करती है। कई बार कई महिलाओं को समझाया गया है कि मुख्य मार्ग पर कचरा ना फेंके परंतु वह कचरा फेंकने से बाज नहीं आती है। पूछे जाने पर बोलती हैं कि यहाँ हम कचरा शुरूआत से फेंकते आए हैं और हम फेंकेंगे।

इसकी सूचना पाण्डेयबारा पंचायत की मुखिया रेखा देवी को भी दी गई परंतु उन्होंने कहा कि रोड की चौड़ीकरण की प्रक्रिया जब तक पूर्ण नहीं हो जाती, तब तक कचरा फेंकने का स्थान नहीं बनाया जा सकता है।

Last updated: नवम्बर 30th, 2021 by Aksar Ansari