Site icon Monday Morning News Network

थाना दिवस कार्यक्रम में लोगों ने की शिकायत बेक़सूरों पर न करें मुकदमा

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंदुआडीह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी वीर कुमार

थाना दिवस के अवसर पर गड़ेरिया में मंगलवार को केंदुआ पुलिस के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बेकसूर युवकों पर एफआईआर करने का मुद्दा छाया रहा।

कार्यक्रम में गाँव वालों ने गड़ेरिया में पुलिस पैट्रोलिंग नहीं किये जाने की शिकायत भी की। गाँव वालों का कहना था कि जब कभी दो दल या गुट में मारपीट होती है तो वैसे लोगों का भी नाम मारपीट के एफआईआर में डाल दिया जाता है जो इसमें शामिल नहीं होते हैं । ऐसे बेकसूर युवकों के साथ उनके घरवाले तो परेशान होते ही हैं। उस युवक का कैरियर भी बर्बाद होता है। पुलिस ऐसे पहलुओं पर गम्भीर होकर कदम उठाएं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंदुआडीह इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी वीर कुमार ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस बातों का ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि पुलिस का मकसद है कि जनता व पुलिस के बीच की दूरी कम हो। कार्यक्रम के माध्यम से वैसे समस्याओं से भी रूबरू होने का मौका मिलता है जिसे लेकर लोग थाना तक नहीं पहुँच पाते हैं।

सभा का संचालन गड़ेरिया के ग्यास अंसारी, धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार निषाद ने किया । सभा में शशि, गीता सिंह, रश्मि गुप्ता, सरफुद्दीन अंसारी, पवन महतो, असलम अंसारी, विष्णु महतो, फिरोज अंसारी, सुभाष महतो, नागेंद्र मल्लाह, धर्मेंद्र तूरी सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

Last updated: अक्टूबर 22nd, 2019 by Pappu Ahmad