Site icon Monday Morning News Network

संदिग्ध हालात में युवक का शव काली मंदिर के समीप पेड़ से लटकता मिला

धनबाद चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू रोड स्थित लायक पाड़ा में संदिग्ध हालात में एक युवक का शव काली मंदिर के समीप पेड़ से लटकता मिला। मौत की असली वजह का पता नहीं चल सका है।

पुलिस के मुताबिक विजय धीवर (19) का शव संदेहास्पद स्थिति में काली मंदिर के समीप पेड़ से झूलता हुआ मिला। उसकी माँ ने बताया कि विजय सोमवार शाम छह बजे घर से निकला था। वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने जगह-जगह उसकी तलाश की। इस बीच सूचना मिली कि काली मंदिर के समीप एक पेड़ से उसका शव लटक रहा है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मृतक की माँ रेखा देवी मछली बेचने का कार्य करती है और विजय नेहरू रोड स्थित निजी फैक्ट्री में काम करता था।

Last updated: मार्च 30th, 2021 by Arun Kumar