Site icon Monday Morning News Network

सक्सेस ट्यूटोरियल कोचिंग संस्थान में हिना मैडम ने प्रतियोगिता परीक्षा करवाकर, मनाया बाल दिवस

चौपारण प्रखंड के ग्राम कमलवार के संस्थान में बेहतर शिक्षा देने के मामले में सक्सेस ट्यूटोरियल सबसे आगे दिखाई दे रही हैं। बाल दिवस के मौके पर हिना मैडम द्वारा सभी वर्ग के बच्चो का 80 अंक का प्रतियोगिता परीक्षा लिया गया एवं परिणाम के बाद उपहार भी दिया गया। जिसमे 78 अंक लाकर सब्बा प्रवीण प्रथम विजेता बनी। वही दूसरी विजेता अनिर्बन सरकार, तीसरी विजेता आलिया परवीन, एवं चौथी विजेता फरहान अंसारी बना। इसके साथ 50 अंक से ऊपर लाने वालों को इंस्ट्रूमेंट बॉक्स दिया गया। वही प्रथम विजेता को स्कूल बैग, दूसरी विजेता को बैडमिंटर, तीसरी विजेता को लंच बॉक्स एवं चौथी विजेता को डिस्कवरी का स्ट्रूमेंट बॉक्स दिया गया।

इसके बाद सभी बच्चो को बाल दिवस एवं चाचा नेहरू की याद में सभी को मिठाई बाटी गई एवं एक एक पेन सभी को उपहार में दिया गया। प्रतियोगिता के प्रति बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। सक्सेस ट्यूटोरियल कोचिंग संस्थान की मैडम हिना ने कहा इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चों में पढ़ाई के प्रति आत्मविश्वास बढ़ता है। पढ़ने की रुचि बढ़ती है, एवं प्रतियोगिता में आगे अच्छे अंक लाकर खुद को विजेता बनाने की भी अभिलाषा बढ़ती है। आज बाल दिवस है और मैं मनोकामना करती हूं की बच्चे नेहरू जी के आदर्शो पर चलकर देश का भविष्य गढ़े।

Last updated: नवम्बर 15th, 2022 by Aksar Ansari