Site icon Monday Morning News Network

श्रीनिवास ब्लड बैंक, शिविर में 56 लोगों ने किया रक्तदान, एवं 40 दांत के मरीजों का हुआ बेहतर इलाज

चौपारण प्रखंड के ताजपुर में रविवार को अफरोज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एक दशक से संचालित दृष्टि आई अस्पताल में रविवार को रक्तदान शिविर तथा आंख और दांत की जांच का शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर में 56 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले लोगों को श्रीनिवास ब्लड बैंक द्वारा सर्टिफिकेट तथा रक्तदान करने वाले व्यक्ति इलाज के दौरान पांच हजार रुपया तक खर्च करने का कूपन भी दिया गया। ब्लड बैंक निर्देशक डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने बताया कि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को प्राथमिकता के साथ निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया है। वही आज स्माइल डेंटल केयर के विशेषज्ञ डॉक्टर गजाला शाहीन के द्वारा शिविर में 40 दाँत के मरीजों का बेहतर इलाज किया गया। गजाला शाहीन ने बताया की आज के समय में लोग फास्ट फूड या बाहर का खाना ज्यादा खा रहे हैं, जिसकी वजह से दांत में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है। अगर हम रोजाना सुबह-शाम खाने के बाद ब्रश करें, तो दांत को कई समस्याओं से बचाया जा सकता है।
रक्त दान शिविर के आयोजन में अफरोज चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी महमूद खान, सोकत खान, दृष्टि आंख अस्पताल के एमडी इमरान खान का सहयोग रहा।

Last updated: मई 29th, 2022 by Aksar Ansari