धनबाद। सिंदरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर टीकाकरण केंद्र पर शुक्रवार को सरिता देवी (56) कोविशिल्ड की जगह कोवैक्सीन की दूसरा डोज दे दी गई। जबकि सरिता देवी ने पहली अप्रैल को इसी टीकाकरण केंद्र पर पहली डोज कोविशिल्ड की ली थी। सरिता देवी को जैसे ही वैक्सीन के बदल दिए जाने का आभास हुआ। उन्होंने हंगामा कर दिया।सूचना पाकर पुलिस टीकाकरण केंद्र पहुँची।
झरिया सह जोड़ापोखर सीएचसी की प्रभारी डॉ० प्रतिमा दत्ता को स्थिति की जानकारी दी गई। उन्होंने डॉ० विद्याधर मिश्रा को वेक्सीनेशन सेंटर भेजा। एनएफ. डॉ० प्रतिमा दत्ता और डॉ० विद्याधर मिश्रा ने सरिता देवी को नियमित स्वास्थ्य जाँच का आश्वासन देकर हंगामा शांत करवाया।
Last updated: जून 26th, 2021 by