Site icon Monday Morning News Network

सिजुआ क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर चहेते को 8 माह में पुनः उसी कुर्सी पर बैठाया

धनबाद/कतरास । सिजुआ क्षेत्रीय प्रबंधन इन दिनों काफी चर्चा में है कभी पूर्व सेल्स अधिकारी एस के दास के कारनामो से तो कभी वृत विभाग में 27 को अर्ध नग्न होकर शराब के नशे में चूर होकर नाचने को लेकर और अब सिजुआ क्षेत्र ने जुलाई 2020 को आदेश जारी कर अपने सचिव आरबी दोरजी को स्थानन्तरित करते हुये सिजुआ गेस्ट हाउस के केयर टेकर व एन के सरकार को सिजुआ जी एम के सचिव पद पर स्थानांतरण किया गया था मगर लगभग 8 माह के भीतर पुनः मार्च 2021 में आरबी दोरजी को सिजुआ गेस्ट हाउस के केयर टेकर के अलावे सिजुआ महाप्रबंधक का निजी सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

आरबी दोरजी को सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में उसी पद पर अतिरिक्त प्रभार देना चर्चा का विषय बना हुआ है।सूत्रों की माने तो कोल इंडिया मुख्यालय का आदेश है कि संवेदनशील पदों पर 2 साल के अंदर दोबारा पोस्टिंग नहीं कि जानी है। प्रबंधन सूत्रों ने बताया कि जी एम सेकेट्री संवेदनशील पद में नहीं आता है इस लिये उक्त कर्मी को गेस्ट हाउस के अलावे जी एम सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

Last updated: अप्रैल 6th, 2021 by Arun Kumar