Site icon Monday Morning News Network

धनबाद जेल से फरार देवा की तलाश में पुलिस ने ग्रमीणों की पिटाई, महिलाओं में आक्रोश

लोयाबाद धनबाद जेल से फरार देवा भुइयाँ की तलाश में गुस्साए पुलिस ने अपनी भड़ास ग्रामीणों की पिटाई कर निकाला। यहाँ तक कि महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया। पुलिस के डंडे सब पर बरसे,चाहे वो बच्चे हो या बुजुर्ग एक तरफ से सबको निशाना बनाया गया।घटना बुधवार रात तब की है जब धनबाद व लोयाबाद की संयुक्त पुलिस देवा की तलाश में सेंदरा 10 नंबर उसके आवास में छापेमारी करने गए थे। पुलिस को देवा तो नहीं मिला लेकिन पुलिस देवा के पड़ोसियों पर जमकर तांडव मचाया। पुलिसिया कार्यवाही से नाराज यहाँ के ग्रामीण महिलायेंं व पुरुष सुबह करीब 06 बजे लोयाबाद थाना का घेराव कर दिया।

देवा को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है

घेरा कर रहे महिला व पुरुष ने बताया कि आखिर पुलिस ने जिस बर्बरता से सभी पर डंडे बरसाए उसमें गाँव वाले का क्या कुसूर है। देवा से गाँव वाले का कोई लेना देना नहीं है। भीड़ ने आरोप लगाया कि पुलिस छापेमारी की कार्यवाही में महिलायें को बाल पकड़ कर पिटाई किया है। उसे न्याय चाहिए,नही तो धनबाद शहर में भी धरना प्रदर्शन करेंगे,जरूर पड़ी तो रांची तक कुच करेंगे। पुलिस छापेमारी के दौरान दो नाबालिग की हिरासत में लिया है। एक सेल फोन भी जब्त किया गया है। घेराव में शामिल लोग दोनों नाबालिग को बेकसूर बताते हुए कहा कि दोनों उम्र में काफी छोटा है। कोई चोर नहीं है। पढ़ने लिखने वाले बच्चे को पुलिस परेशान कर रही है। ज्ञातहो कि जेल से फरार हुए अंकित और देवा को पुलिस सरगर्मी से तलाश रही थी।

अंकित रावानी को इस्ट बसूरिय से गिरफ्तार किया गया

अंकित रावानी को बुधवार को इस्ट बसूरिय से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस देवा को पकड़ने अंकित को साथ लेकर आई थी।देवा के घर की तलाशी ली गई। देवा नहीं मिला तो पुलिस पड़ोसियों के घर के खाक छानने लगी।वहाँ भी जब देवा नहीं मिला तो पुलिस सबको पीटना शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि देवा जेल से फरार के बाद घर आना-जाना कर रहा था, मोबाइल से अंकित से सम्पर्क भी किया, और गाँव के ही किसी ने उसे बाइक भी उपलब्ध कराया था।


मारपीट करने का आरोप गलत व बेबुनियाद है-थाना प्रभारी

जेल से भागने के बाद वह सेंद्रा छः नंबर स्थित अपना घर आना-जाना कर रहा था। युवकों ने उसे बाइक और मोबाईल फोन भी बात करने के लिए दिया। गिरफ्तार किशोरों से पुलिस पूछताछ कर रही है। मारपीट करने का आरोप गलत व बेबुनियाद है।

Last updated: अगस्त 5th, 2021 by Pappu Ahmad