Site icon Monday Morning News Network

बंगाल पुलिस की प्रतिवाद में,कोयला ट्रक चालकों ने मैथन में किया 2 घंटा राजमार्ग जाम

  1. कल्यानेश्वरी/मैथन। झारखंड से आने वाली सभी प्रकार कोयला लदे वाहनों को बंगाल पुलिस द्वारा विगत 3 दिनों से डीबुडीह चेकपोस्ट से वापस लौटने देने की कथित आरोप के बाद, सोमवार को आक्रोशित लगभग सैकड़ों ट्रक चालकों ने मैथन थाना अन्तर्ग(झारखण्ड) मुकुल पैट्रोल पंम्प के निकट बंगाल से धनबाद की और जाने वाली राजमार्ग को संध्या 5 बजे से 7 बजे तक अवरुद्ध कर दिया। चालकों ने आरोप लगाया है कि बंगाल पुलिस जबरन वैध कोयला लदे वाहनों को भी बंगाल में प्रवेश करने नही दे रही है, और डीबुडीह चेकपोस्ट ही वापस झारखंड की और लौटा दे रही है।इधर दो घंटे जाम के बाद मैथन(झारखण्ड)पुलिस द्वारा बंगाल पुलिस से वार्ता कर मामले की निपटारा करने की अस्वासन के बाद संध्या 7 बजे जाम हटा, वही जाम हटने के बाद झारखण्ड मैथन पुलिस का एक प्रतिनिधि टीम ने डीबुडीह चेकपोस्ट पर उपस्थित एसीपी कुल्टी सुकांतो बनर्जी से वार्ता की, जहाँ एसीपी ने जाँच के बाद ही वाहनों को छोड़ने की बात कही, उन्होंने कहा निरंतर वाहनों को जाँच के बाद छोड़ा जा रहा है। उन्होने का अभी तत्काल जांच किये गए 40 कोयला गाड़ियों को छोड़ा जा रहा है।
Last updated: मई 17th, 2022 by Guljar Khan