Site icon Monday Morning News Network

पत्रकार उत्पीड़न कि घटना के विरोध में पत्रकारों कि सुरक्षा कि मांग को लेकर पत्रकारों ने संघ कार्यालय शालीमार से विशाल मोटरसाइकिल जुलूस निकाला

झरिया। झारखंड में बढ़ती पत्रकार उत्पीड़न कि घटना के विरोध में पत्रकारों कि सुरक्षा कि मांग को लेकर कोयलाञ्चल पत्रकार संघ ने गुरुवार को झरिया अंचल में मोटरसाइकिल जूलूश निकालकर पुलिस प्रशासन को पत्रकारों कि एकता का संदेश दिया । कोयलाञ्चल पत्रकार संघ के आज के आंदोलन को झरिया प्रेस क्लब और कतरास प्रेस क्लब ने भी समर्थन देकर आंदोलन को प्रभावशाली बनाया । बड़ी संख्या में जुटे पत्रकारों ने अपने संघ कार्यालय शालीमार से विशाल मोटरसाइकिल जुलूस कि शक्ल में जोरापोखर, भागा, बनियांहीर, झरिया धर्मशाला रोड, कतरास मोड़, सब्जी मंडी आदि क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए झरिया चिल्ड्रेन पार्क में समाप्त कर दिया । फुसबंगला, इंदिरा चौक, झरिया थाना, कतरास मोड़, झरिया बाज़ार, झरिया प्रेस क्लब से होकर झरिया चिल्ड्रेन पार्क में समाप्त हुआ। इस दौरान पत्रकारों द्वारा झारखण्ड तथा जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी। जूलूश के दौरान सभी पत्रकार हाथों में तख्तियाँ लिए हुए थे।

कोयलाञ्चल पत्रकार संघ के अध्यक्ष मो० मुख़्तार अहमद ने कहा कि झारखण्ड में पिछले कुछ महीनो से पत्रकारों पर लगातार हमले हो रहे है, पिछले सप्ताह बिहार ओब्जर्बर के संपादक गणेश मिश्रा पर ऑटो से जानलेवा हमला किया गया, जो निंदनीय है। संघ परिवार पत्रकारों पर हमले को बर्दाशत नहीं करेगा। कोयलाञ्चल पत्रकार संघ का जन्म आंदोलन से ही शुरू हुइ है़ । उन्होंने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा सरकार और जिला प्रशासन को हर हाल में सुनिश्चित करना होगा, अन्यथा उग्र आन्दोलन किया जायेगा। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि संपादक गणेश मिश्रा पर हुए हमले को लेकर एसएसपी द्वारा अबतक कि की कार्यवाही संतोषजनक है़ मगर प्रशासन को एक सप्ताह के अंदर सच्चाई को सामने लाना होगा अन्यथा पत्रकारों का यह आंदोलन धनबाद मुख्यालय की ओर कूच करेगा ।

झरिया प्रेस क्लब के सचिव शैलेंद्र जैसवाल ने कहा कि देश के चौथे स्तम्भ पर लगातार हमले हो रहे है, परन्तु झारखण्ड सरकार और जिला प्रशासन पत्रकारों के हित के बारे में सोंच तक नहीं रही है।

उन्होंने कहा कि संपादक गणेश मिश्रा के मामले में एक सप्ताह के अन्दर हमलवारो को पकड़ नहीं लेती है तो कोयलाञ्चल पत्रकार संघ और झरिया प्रेस क्लब संयुक्त रूप से अगले सप्ताह रंधीर वर्मा चौक पर जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा। कतरास प्रेस क्लब के सचिव इंद्रजीत पासवान ने कहा कि प्रशासन पत्रकारों की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करे । पत्रकरों के समर्थन में बीजेपी नेत्री रागिनी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता जेपी वालिया, कॉंग्रेस से शमसेर आलम ने पत्रकारों के आंदोलन समर्थन देने की घोषणा किया ।

मौके पर अशोक श्रीवास्तव, आदित्य सिंह, रामनारायण राय, फरीद अहमद, शाकिर अंसारी,कमलेश सिंह, अनजान सिन्हा, गणेश तिवारी, अरुण कुमार, कार्तिक वर्मा, वसंत विश्वकर्मा, दीपक दुबे, शंकर झा ,शमीम हुसैन, गुलजार आलम, सुनील सिंह, शनि शर्मा, रॉबिन दत्ता, साधु सिन्हा, मो० अरमान, रविरँजन, जॉन मिर्जा, हरेंद्र चौहान, विकास साव, अखिलेश मिश्रा, सचिन, मो० इजहार, मो० एहसान, जेके सिंह, विनय सिंह, मो० रिजवान, सद्दाम हुसैन, आलम अंसारी, रामप्रवेश प्रसाद, अशोक कुमार निषाद, राजेंद्र प्रसाद, राजेश चौधरी, कृष्णा चौरसिया, अमित सिन्हा, पवन गुप्ता, मनोज यादव सहित सैकड़ों की संख्या में पत्रकार थे।

Last updated: सितम्बर 16th, 2021 by Arun Kumar