Site icon Monday Morning News Network

पावरलिफ्टिंग में नितेश ने मारी बाजी 60 किलो वर्ग में 335 किलो उठा रजत पदक किया हासिल

चौपारण प्रखंड के पडरिया पंचायत के ग्राम बनउ के राजू राणा के 19 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार राणा ने एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप रजत पदक हासिल कर हजारीबाग जिला सहित झारखंड राज्य में चौपारण का नाम रौशन किया है। मालूम हो कि एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन गोवा में 12, 13 एवं 14 दिसंबर को किया गया था। जिसमें झारखंड की ऐश्वर्या हाजरा ने तीन स्वर्ण पदक जीत कर एशिया स्ट्रांग वीमेंस का खिताब अपने नाम किया।  नितेश कुमार राणा ने तीन रजत एवं संदीप कुमार ने एक स्वर्ण पदक जीत कर झारखंड का नाम रौशन किया है। कोच आकाश राज ने तीनों युवा खिलाड़ियों के कार्यकलाप एवं प्रतिभा पर खुशी व्यक्त कर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

नितेश राणा द्वारा रजत पदक हासिल करने पर चैय विश्वकर्मा समाज अध्यक्ष मिथिलेश्वर प्रसाद राणा, सचिव डोमन राणा, विधायक प्रतिनिधि संरक्षक राजेन्द्र कुमार राणा, उमेश राणा, बीरेंद्र कुमार राणा, केदार राणा, कैलास राणा, शंकर राणा, अशोक राणा मनोज राणा सहित विश्वकर्मा समाज ने बधाई व शुभकामना दिया है।

Last updated: दिसम्बर 16th, 2021 by Aksar Ansari