Site icon Monday Morning News Network

अजय नदी से बालू उठाने के क्रम में मीले शिवलिंग की पूजा करने उमड़ी भीड़

पांडेश्वर। लाउदोहा ब्लॉक के नूतनडंगा अजय नदी घाट से गुरुवार को बालू निकालने के क्रम में पुरानी दर्जनों शिवलिंग मिलने से महिला पुरुषों की भीड़ उमड़ पड़ी ,कुछ महिलाओं ने शिवलिंग पर पूजा भी किया और पैसा चढ़ाया। शिवलिंग मिलने की खबर पाकर पहुँची लाउदोहा थाना ने सभी शिवलिंगों को अपने पहरा में ले लिया ,और सीमा विवाद के चलते बीरभूम जिला के खैरासोल थाना और वहाँ के वीडियो को खबर दिया ,स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों पुरानी यह सभी शिवलिंग है बालू में दबा होने के चलते शिवलिंग में जंग लग गया है ,नदी से बालू उठाने के क्रम में छोटे बड़े दर्जनों शिवलिंग मिलने की घटना को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चाये शुरू हो गयी है ,लाउदोहा वीडियो का कहना है कि यह इलाका खैरासोल थाना और वीडियो के अधीन आता है और मिले शिवलिंगों की जाँच करने के लिये पुरातत्व विभाग को खबर दे दी गयी है ,और जाँच चल रही है ।

Last updated: मई 13th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent