Site icon Monday Morning News Network

बुदबुद मेें हाथरस कांड एवं कृषि बिल के विरोध में तृणमूल कॉंग्रेस ने महजुलूस निकालकर प्रतिवाद सभा का आयोजन किया

बुदबुद । रविवार को तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती को सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या करने एवं केंद्र सरकार द्वारा नए कृषि बिल के विरोध में बुदबुद में रविवार की संध्या महजुलूस निकाला गया। यह जुलूस पीडब्ल्यूडी से प्रारंभ होकर बुदबुद बाजार में आकर प्रतिवाद सभा में तब्दील हो गया।

तृणमूल कॉंग्रेस द्वारा आयोजित महजुलूस में हजारों की संख्या में समर्थकों द्वारा केंद्र सरकार के विरोध जमकर नारेबाजी की गई। इस महजुलूस में महिलाओं से लेकर बुजुर्ग सभी लोग जुलूस में शामिल थे। इस प्रतिवाद सभा में पूर्व बर्द्धमान जिला सह सभापति मोहम्मद जाकिर हुसैन, साधारण संपादक कंचन काजी ,बुदबुद ग्राम पंचायत प्रधान रूद्र प्रसाद कुंडू, पंचायत समिति के सह सभापति अनूप चटर्जी, सुंदर पासवान,नेता सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस प्रतिवाद सभा में बुदबुद के भारतीय जनता पार्टी के जुझारू नेता सुमन मजूमदार सहित 112 लोगों ने तृणमूल का दामन थामा।

सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कॉंग्रेस नेता सुंदर पासवान ने नारा लगाते हुए कहा कि मोदी हटाओ देश बचाओ, योगी हटाओ बेटी बचाओ, के नारों के साथ कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया नए कृषि बिल किसानों के हित में नहीं है। यह किसान विरोधी बिल है। इस बिल से किसान अपना माल सब्जी मंडी में नहीं बेच पाएंगे। सीधे उद्योगपतियों ने किसानों से कम कीमत पर सब्जी खरीद कर उसे ऊंचे दामों में बिक्री कर मालामाल होंगे। उन्होंने कहा कि मैं तृणमूल कॉंग्रेस पार्टी की राज्य महासचिव पार्थो चटर्जी के हाथों तृणमूल कॉंग्रेस का दामन थामा है। नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि गल्सी एक नंबर ब्लॉक के नवनियुक्त सभापति उन्हें तृणमूल कॉंग्रेस का नेता नहीं मानते हैं। मंच से सीधा नवनियुक्त सभापति को निशाना लगाते हुए कहा कि मैं उन्हें भी ब्लॉक सभापति नहीं मानता हूँँ। बप्रशासन द्वारा सभा स्थल पर ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही थी ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके।

बता दें कि इस प्रतिवाद सभा में गल्सी एक नंबर ब्लॉक के तृणमूल कॉंग्रेस के नवनियुक्त सभापति जनार्दन चटर्जी उपस्थित नहीं थे।


रमेस कुमार गुप्ता,बुदबुद

Last updated: अक्टूबर 12th, 2020 by Durgapur Correspondent