प्रखंड के पाण्डेयबारा पंचायत ग्राम मायापुर में इन दिनों ग्रामीण पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। जहां एक चापानल कई घरों का प्यास बुझाता था, वही बारह दिनों से खराब होने के कारण लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। मायापुर के लोगों ने पाण्डेयबारा पंचायत की मुखिया रेखा देवी से इसकी मरम्मत के लिए गुजारिश भी किया, पर मुखिया देवी ने कहा कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण इलाज के लिए अभी वो अपने क्षेत्र से बाहर है। मायापुर के ग्रामीण महिला जिन्हे कई दिनों से पानी नहीं मिलने के कारण एक साथ खडी होकर मदद की गुहार लगाई। जिसमें एक नन्हा बच्चा मायूसी के साथ बाल्टी को अपने हाथ में पकड़े हुए देखा जा सकता है।
Last updated: अगस्त 2nd, 2022 by