रानीगंज। महावीर कोलियरी भवानी मंदिर में महिलाओं ने मन्नत पूरी होने पर पूजा अर्चना कर प्रसाद के साथ शिव महिमा का सामूहिक पाठ किया। महावीर कोलियरी भवानी मंदिर एक जागृत मंदिर के रूप में मानी जाती है । यहाँ मन्नत मांगने वाले का मनोकामना पूर्ण होती है।
तृणमूल कॉंग्रेस के स्थानीय युवा नेता साधन सिंह ने बताया कि चुनाव के पूर्व इस इलाके के महिलाओं ने इस मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए मन्नत मांगी थी कि ममता बनर्जी की जीत हो और पुणे मुख्यमंत्री बने। यह मन्नत मांगी गई थी। आज सार्वजनिक तौर पर यहाँ मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना की गई। जिसमें इस क्षेत्र के हजारों की संख्या में महिलायेंं उपस्थित हुई।
Last updated: अक्टूबर 30th, 2021 by