Site icon Monday Morning News Network

मद्यगोपाली में पूर्व विधायक एवं सांसद प्रतिनिधि ने दीप प्रज्जवलित कर प्रवचन मंच का किया उद्घाटन

चौपारण प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत यवनपुर के ग्राम मद्यगोपाली में तृतीय वार्षिक महोत्सव के 5 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ में आयोजित प्रवचन मंच का उद्घाटन पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव एवं सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर मनोज कुमार यादव ने कहा कि ग्राम मद्यगोपाली से जो भक्ति का बयार चली है वो पूरे हजारीबाग जिले को भक्ति के रंग में रंग दी है, आयोजको को धन्यवाद और बधाई देते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि इतना सुंदर आयोजन के लिए आप सब धन्यवाद के पात्र हैं। मौके पर आयोजन और यज्ञ समिति के अध्यक्ष सिया राम कुमार भारती ने कहा कि हमलोग आप सबके सहयोग से एक शिवमन्दिर का भी निर्माण हो रहा है, इसपर सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस शिवमन्दिर के निर्माण में हम सब सहयोग करेंगे, श्री साव ने कहा कि माननीय सांसद जयंत सिन्हा ने भी इस मंदिर परिसर को सुंदरीकरण करने की स्वीकृति दी है, कार्यक्रम में मनोज कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा राजदेव यादव, रामचंद्र सिंह, सत्येंद्रसिंह, सियाराम सिंह, सहित यज्ञ समिति के अध्यक्ष सियाराम कुमार भारती सहित यज्ञ समिति के सभी सदस्यगण आयोजन समिति के सभी सदस्य गण,तथा भारी संख्या में श्रोता ब दर्शक उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 28th, 2023 by Aksar Ansari