लोयाबाद। सेन्द्रा भीटी सेन्टर में गुरुवार की रात चोर दरवाजा तोड़ 6 फाइवर कुर्सी चुरा ले गए। जिसकी लिखित शिकायत प्रबंधक ने लोयाबाद थाना में की हैं। चोरी गए सामान की कीमत 3000 रुपया बताई जा रही है। बुधवार की रात कनकनी स्टोर में भी चोरों के केबल चोरी करने का प्रयास किया था। परन्तु पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग की वजह से नाकाम हो गया था।
ज्ञात हो कि भीटी सेन्टर व कनकनी स्टोर आमने सामने है। लोयाबाद थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से एक तरफ जहाँ पुलिस परेशान है आम लोगों में भय वयाप्त हैं। लगातार चोरी के वारदातो के बाद भी एक एक भी घटना का उद्भेदन नहीं होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
Last updated: जनवरी 8th, 2021 by