3 सितंबर को झरिया जामाडोबा वाटर बोर्ड प्लांट में कई माडा कर्मचारियों ने जनता मजदूर संघ बच्चा गुट मैं गणेश बहादुर के नेतृत्व में शामिल हुए। सभी माडा कर्रमचारियों को कॉंग्रेस नेता शह जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह और विधायक प्रतिनिधि केडी पांडे ने माला पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में झरिया विधानसभा प्रभारी प्रीतम रवानी समरेंद्र, अमोनिया दूबे, जय कुमार सिंह मोती, बबलू साहू, रंजीत, संजय कुमार सिंह, करुणा कांत राय, विजय कुमार तिवारी, बजरंग कुमार लाल, बेगी गणेश प्रसाद आदि उपस्थित थे।
Last updated: नवम्बर 3rd, 2020 by