चौपारण प्रखंड का सुदूरवर्ती पंचायत झापा में झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर कुल 5 आवास का गृह प्रवेश किया। मौके पर शामिल सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा किप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोंच है कि हर सर को छत मिलेगा, इसलिए सभी जरूरतमंदों को आवास मिलेगा, सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने कहा कि प्रधान मंत्री आवास का साइट बंद हो गया था, जिससे बहुत जरूरतमंद का नाम आवास सूची में शामिल नहीं हो पाया था। उसके लिए सांसद जयंत सिन्हा जी ने साइट को खुलवाया ताकि जरूरतमंदों का नाम आवास लिस्ट में चढ़ जाए, आज यशोदा देवी सुजी, रामचंद्र साव झापा, हीरा ठाकुर बेंदूवारा, बेनी ठाकुर और कांति देवी बेंदूवारा इत्यदि शामिल है। कार्यक्रम में पंचायत सचिव शैलेंद्र पासवान ग्राम रोजगार सेवक अशोक यादव, विधायक प्रतिनिधि केशरी नायक सहित कई लोग शामिल थे।
Last updated: नवम्बर 16th, 2021 by