Site icon Monday Morning News Network

मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष और महामंत्री का सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया

मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष और महामंत्री का सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया

लोयाबाद आठ नंबर में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर मुस्लिम कमिटी के नव निर्वाचित अध्यक्ष (सदर) इम्तियाज अहमद व महामंत्री (सेक्रेटरी) असलम मंसूरी को सम्मानित किया गया। दोनों पदाधिकारियों को पगड़ी बांध व माला पहना कर सम्मान से नवाजा गया ।

मौके पर उपस्थित लोग

लोयाबाद में हिन्दू-मुस्लिम कंधा से कंधा मिला के चलते है: इम्तियाज अहमद

दोनों समुदायों के द्वारा आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए मुस्लिम कोमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ने कहा कि यहाँ के आवाम ने उन्हें अध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वे खरा उतरने का कोशिश करेंगे। कमिटी सभी समुदाय को साथ लेकर काम करेगी। वैसे भी लोयाबाद में हिन्दू-मुस्लिम हर पर्व में एक दूसरे से कंधा से कंधा मिला कर साथ चलते है।

इंसान हुं इंसानियत के लिए काम करता रहुंगा:असलम मंसूरी

महामंत्री मो० असलम मंसूरी ने कहा कि लोयाबाद के आवाम ने उन्हें दोबारा चुन कर जो विश्वास जताया है उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पहली पारी में भी वे सभी के सहयोग से न सिर्फ मजार शरीफ के सौंदर्य बनाने का काम किया बल्कि दोनों समुदायों के लोगों को साथ में लेकर चलने का काम किया। इंसान हुं इंसानियत के लिए काम करता रहुंगा । धर्म जाति कभी उसे आड़े नहीं आयी । उन्होंने लोगों को अश्वसत करते हुए कहा कि इस बार भी उनकी यही कोशिश होगी कि सभी को साथ लेकर अच्छे से अच्छे काम करने का।

अध्यक्षता क़य्यूम आलम और संचालन शमसुल होदा ने किया

अध्यक्षता करते हुए क्यूम आलम ने नव निर्वाचित अध्यक्ष इम्तियाज अहमद व महामंत्री मो० असलम मंसूरी को बधाई देते हुए कहा कि नये चुने गए अध्यक्ष से लोगों को काफी उम्मीद है। मो० असलम मंसूरी द्वारा किए गए कार्यों व दोनों समुदायों के साथ बेहतर ताल मेल कर एकता व सौहार्द के साथ एक अमन पसंद समाज के लिए किए गए कार्यों के कारण ही वे दोबारा निर्विरोध महामंत्री चुने गए।

शमसुल होदा अंसारी ने शयरो शायरी से लोगों का दिल दिल जीत लिया

संचालन करते हुए मो० शमसुल होदा अंसारी ने कहा कि हर एक शख्स को फक्र है हर दिल को नाज है। इस अंजुमन का नया सदर इम्तियाज है। हर मेम्बर का नारा है असलम मंसूरी। अब्दुल अजीज का प्यारा है असलम मंसूरी।

मौके पर मौजूद लोग

गुलाम जिलानी, शाहरुख खान, डब्लू पासवान, कारु गुप्ता, गणेश साव, राकेश चौधरी, सज्जाद अंसारी, नईमउद्दीन अयूबी, जमील अंसारी, आजाद अंसारी, शमीम खान, मुमताज खान, इसराफिल अंसारी, प्रदीप गुप्ता, जावेद अफसर, अली रजा, जमाल मंसूरी, नसरूल अंसारी, शमशाद अंसारी आदि मौजूद थे।

Last updated: नवम्बर 22nd, 2020 by Pappu Ahmad