Site icon Monday Morning News Network

दनुआ घाटी में गैस भरा टैंकर पलट जाने से लगी भीषण आग 10 किलोमीटर का तक इलाका सील, तीन जिंदा जले

झारखंड बिहार की सीमा से सटे हजारीबाग की दनुआ घाटी में हथिया बाबा मंदिर के पास शनिवार देर रात एक गैस भरा टैंकर पलट जाने से रात भर लोग दहशत में रहे। पलटते ही टैंकर में आग लग गई और देर तक विस्फोट की आवाज आती रही। जानकारी के अनुसार इस घटना में तीन लोग जिंदा जल गए हैं। खतरे की आशंका और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने दोनों और 10 किलोमीटर तक के इलाकों को सील कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर दोनों और वाहनों को रोक दिया है। टैंकर पर सवार एक व्यक्ति को घायल अवस्था में एंबुलेंस से इलाज के लिए बाराचट्टी बिहार भेज दिया गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक घटना रात लगभग 9:45 बजे की है। दुर्घटना के वक्त घाटी क्षेत्र में गैस टैंकर में विस्फोट होने की आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। गैस टैंकर की चपेट में आने वाहन आए या नहीं खबर लिखे जाने तक इसका पता नहीं चल सका था। पुलिस ने एहतियात बरतते हुए झारखंड बिहार सीमा के चोरदाहा चेक पोस्ट के पास राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोक दिया। वहीं राज्य सीमा से बाहर जाने वाले वाहनों को चौपारण बाजार के आगे जीटी रोड पर आगे बढ़ने से रोक दिया गया है। घटनास्थल के नजदीक ही थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो पुलिस कर्मियों के साथ कैंप किए रहे। वहीं चौराहा में एसआई रंजीत मरांडी और एसआई सहदेव मुंडा पुलिस कर्मियों संघ तैनात रहे। रात होने की वजह से राहत कार्य आरंभ नहीं हो सका था।

हादसों के लिए बदनाम है दानुआ घाटी

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर हजारीबाग के चौपारण से चोरदाहा के बीच स्थित दानुआ घाटी दुर्घटनाओं के लिए कुख्यात रही है। जंगल के बीच से गुजरने वाली इस घाटी में कई तीखे मोड़ हैं। कई बार सड़क किनारे स्थित होटलों और ढाबों के किनारे खड़े वाहन भी हादसे की वजह बनते है।

गैस टैंकर पलटने से हुआ विस्फोट

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात घाटी क्षेत्र में बिहार की ओर जा रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टैंकर से रिसाव के बाद उसमें ब्लास्ट हो गया। इसके बाद करीब 10 किलोमीटर के इलाकों को सील कर दिया गया। वाहनों के परिचालन को सुबह तक बंद रखा गया था। जिसे अब प्रारंभ किया गया है।

मृतक हो कि नहीं हो पाई है पहचान

दुर्घटना स्थल पर भी एक गैस टैंकर में आग लग गई है। घाटी क्षेत्र में भय का माहौल है। पुलिस रात भर यहाँ जुटी रही। अभी भी यहाँ राहत कार्य जारी है। दमकल के वाहन भी मौजूद है। बुरी तरह से जल जाने की वजह से मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना है कि विस्फोट से पूरा घाटी इलाका थर्रा गया है। रात होने की वजह से बचाव और राहत कार्य आरंभ नहीं हो सका। समाचार लिखे जाने तक पुलिस एहतिहातबरत रही है। चौपारण थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि चौपारण पुलिस किसी तरह दो शवो को अपने कब्जे में लेकर चौपारण थाना लाने में सफल हुई है। एक घायल को बाराचट्टी भेज दिया गया है। आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक शव को निकालना असंभव था। इधर आग की लपेटे देखकर राहगीर भय के माहौल में थे। राहगीरों ने बताया कि लगभग एक किलोमीटर तक जंगल जल चुका है। चोपारण पुलिस ने वाहनों को सुरक्षा कवच देने में सफल साबित हुई है। इधर चौपारण पुलिस शवो की पहचान करने में जुट गई है। जिसमें एक शव की पहचान राजू यादव पुरहारा बरही निवासी के रूप में हुई है।

सूत्रों की माने तो अभी अन्य कई टैंकर फटने के कगार पर है। जिसे लेकर प्रशासन हाई अलर्ट मोड़ पर है। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है।

Last updated: दिसम्बर 26th, 2021 by Aksar Ansari