कोयलाञ्चल नागरिक मंच के द्वारा झरिया के लोगों से नगर निगम धनबाद द्वारा अवयवहारिक तरीके से टैक्स वसूलने के सम्बन्ध में धनबाद विधायक राज सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपा, और कोयलाञ्चल नागरिक मंच के तरफ से इस तरह से गलत टैक्स वसूलने कि शिकायत की गई।
इस सम्बन्ध में धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के वक्त आर्थिक रूप से प्रभावित हुए झरिया कोयलाञ्चल के लोगों के साथ मैं खड़ा हूँ और नगर निगम से मैं यह माँग करता हूँ कि इस तरह का गलत टैक्स नागरिकों पर ना थोपा जाए। इस मौके पर कोयलाञ्चल नागरिक मंच के तरफ से कई सम्मनित कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।
Last updated: नवम्बर 4th, 2020 by