Site icon Monday Morning News Network

पूर्णिमा नीरज सिंह के सहयोग से प्योर बोर्रागढ़ से बोर्रागढ़ को जाने वाली सड़क का मरम्मत कार्य शुरू

मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क खबर का असर 14 अक्टूबर को झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के सहयोग से प्योर बोर्रागढ़ से बोर्रागढ़ जाने वाली सड़क जो कि काफी जर्ज़र अवस्था में थी उसके मरम्मत का कार्य शुरू हो गई है।

मौके पर मौजूद हमारे मंडे मॉर्निंग न्यूज़ के सहयोगी श्रीकांत कुमार ने बताया कि झरिया विधायक के सहयोग से इस सड़क कि मरम्मत चालू हो पाई है। यह सड़क ही एकमात्र रास्ता है जो कि बोर्रागढ़ से प्योर बोर्रागढ़ को जोड़ता है। दुर्गा पूजा नजदीक है, इसी रास्ते से माताएँ और बहनें और श्रद्धालु सभी लोग आना-जाना करते हैं।

मौके पर मौजूद ग्रामीण भी विधायक के इस कार्य से काफी खुश है कि उनके सहयोग से यह जर्ज़र सड़क कि मरम्मत हो रही। आस-पास के सभी लोग विधायक द्वारा इस तत्काल मरम्मत के कार्य प्रारंभ करने से खुश हो उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।


शशि सिंह, झरिया

Last updated: अक्टूबर 14th, 2020 by Arun Kumar