झारखंड के अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी उमैर खान बिहार से चौपारण होते हुए, राँची जाने के क्रम में चौपारण के ब्लॉक मोड़ में तीन ज़िले के अल्पसंख्यक प्रभारी मो० रुस्तम अली एवं प्रखंड कॉंग्रेस कमिटी चौपारण व प्रखंड कॉंग्रेस कमिटी बरही के द्वारा भव्य स्वागत किया गया, जिसमें स्वागत में चौपारण प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव, बरही प्रखंड अध्यक्ष इक़बाल रज़ा, कॉंग्रेस वरिष्ठ नेता बैजु गहलोत, नकीब खान, मीडिया प्रभारी मनोज यादव, लड़न खान, हेलाल अख्तर, तौक़ीर रज़ा, इमरान खान, सोनू खान, लईक खान, साबीर खान, ज़ाकिर खान, अजहर खान, अलीम खान, कलीम खान, इसरायल मियाँ इत्यदि थे।
Last updated: अक्टूबर 19th, 2021 by