Site icon Monday Morning News Network

बासदेवपुर में 31 लोगों पर 107 की करवाई, 500 मीटर के एरिया में धारा 144 लगाने की भी अनुसंशा

loyabad police station

लोयाबाद पुलिस बासदेवपुर कोयला लोडिंग प्रकरण में करीब 31 लोगों पर 107 की कार्यवाही की गई है। इसमें सभी दल के लोग शामिल है। विशाल बर्नवाल, शिव कुमार चौहान, भोला चौहान , दिनेश रावानी, राजेश रावानी, सुरेश केवट, शंकर केसरी, राम सेवक, केवट नुनु उर्फ अजय सोनार, सोनू खान, शिबू कुमार दास, मो० जमीर, गुड्डू रावानी, सुनील रविदास, राजू रावानी , विनोद पासवान, अमन सिंह, रमेश हाड़ी, केदार पासवान, अरबिंद पासवान, अशोक सिंह, अजय सिंह, ध्रुव महतो, बंटी तूरी ,गीता सिंह, शंकर तूरी, रमाशंकर महतो, गोविंद बाउरी, सुनील राय, संतोष पासवान, जीतू पासवान सहित लोग शामिल है।

वही लोयाबाद पुलिस ने वासुदेवपुर कोलडंप के 500 मीटर परीधि में धारा 144 लगाने की भी अनुसंशा की है।

Last updated: जनवरी 29th, 2021 by Pappu Ahmad