धनबाद। बाघमारा बीसीसीएल बरोरा एरिया-01 के शताब्दी मुराईडीह परियोजना में देररात चोरों ने सावेल मशीन में लगे 80 मीटर केबल को काट कर ले भागे। घटना की सूचना पाकर बरोरा पुलिस, सीआईएसएफ और बीसीसीएल अधिकारी मौके पर पहुँचे।
बताया जाता है कि रविवार होने के कारण सावेल मशीन का काम बंद था जिससे उसमें सावेल ऑपरेटर नहीं थे। इसी का फायदा उठा कर चोरों ने देररात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। बरोरा थाना के एसआई मनीष महतो ने बताया कि सूचना मिली कि चोरों द्वारा 50 मीटर कॉपर केबल और 30 मीटर अरमर केबल को चोरों द्वारा काट लिया गया हैं जो सावेल मशीन में लगा हुआ था। इसी को लेकर मामले की जाँच की जा रही है बीसीसीएल की ओर से आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।फिलहाल घटना की छानबीन की जा रही है।
Last updated: दिसम्बर 21st, 2020 by