आसनसोल: पश्चिम बर्धमान जिले में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वित्तीय सहायता प्रदान की है।
आज, सोमवार को दोपहर 3 बजे, राज्य की मुख्यमंत्री ने उत्तर बंगाल से वर्चुअली इस सेवा को प्रदान किया। उत्तर बंगाल के साथ-साथ, राज्य के पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल स्थित जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में राज्य के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक, पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार, आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय, पश्चिम बर्धमान के जिला मजिस्ट्रेट पोन्नमबलम एस, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस सहायता के माध्यम से प्राकृतिक आपदा के शिकार हुए लोगों को राहत पहुँचाने का प्रयास किया गया है।
Last updated: नवम्बर 10th, 2025 by

