Site icon Monday Morning News Network

आवारा पशुओं को बचाने की मुहिम में जुटा है , आयुष्मान युवा संस्था : पशुओं के गले में लाल रेडियम का पट्टा बांधा

लोयाबाद सड़क पर मंडराते आवारा पशुओं को बचाने की मुहिम में आयुष्मान युवा संस्था ने अभियान तेज करते हुए सोमवार की रात 30 पशुओं के गले में लाल रेडियम का पट्टा बांधा। इससे पहले भी यह संस्था पशुओं के गले में रेडियम पहनाकर सड़क दुर्घटना से बचाने की अनोखी पहल कर मनुष्यों में सेवा भावना जगाने की कोशिश की है।

संस्था के युवाकर्मी

ज्ञात हो कि सड़क पर आवारा पशुओं की वजह से सड़क दुर्घटना होती है, खासकर गौवंश किनारे या फिर बीच में बैठा रहा जाता है। वाहन चालक को दूर से दिखाई नहीं पड़ती है,और दुर्घटनायें घट जाती है। गले में रेडियम का पट्टा वाहन चालक को दूर से  दिखाई देगा और दुर्घटना होने से बचेगी। संस्था ने पशुओं में गौवंश के अलावे कुत्ते को भी पट्टा पहनाया। गले में पट्टा पहनाने में संस्था के लोग कई तरह के जद्दोजहद कर इस काम को अंजाम दे रहे हैं ।

इस अभियान में संस्था के सोनु वर्णवाल विनय सिंह अमित चौहान आदित्य सिंह विकास सिंह ललन गुप्ता आशीष विश्वास सुजीत रवानी अमन निषाद आदि शामिल सदस्यों ने बताया कि बेजुबान के दर्द को महसूस करना भी हम मनुष्यों की जिम्मेदारी है। पशुओं की सेवा कर काफी गर्व महसूस होती है। इस नेक कार्य का उद्देश्य ये है कि पशु भी सुरक्षित रहे,और मनुष्यों में सेवा धर्म पैदा हो सके।

Last updated: सितम्बर 8th, 2020 by Pappu Ahmad