Site icon Monday Morning News Network

1975 में चासनाला कोलियरी की डीप माइंस में 375 श्रमिकों की मृत्यु हुई थी जिसके 46 वीं बरसी पर पूर्णिमा नीरज सिंह ने दी पुष्प अर्पण कर इनकी शहादत को नमन किया

चासनाला। 27 दिसंबर,1975 को धनबाद में इस्को की चासनाला कोलियरी की डीप माइंस में घटित घटना ने पूरी दुनिया का दिल दहला दिया था जिसमें की प्रथम पाली में खदान में पानी भर जाने के कारण खदान में काम पर गए 375 खान श्रमिकों की जल समाधि हो गई थी।

देश के लिए कोयला खनन करते हुए इन कामगारों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। इन बलिदानियों की 46 वीं बरसी परसचेतक -सह-विधायक झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह ने चासनाला में शहीद वेदी पर पुष्प अर्पण कर इनकी शहादत को नमन किया तथा सर्वधर्म सभा में शामिल हुई।

इस मौके पर सेल के अधिकारी, बलिदानियों के स्वजन, खदान के कामगार, श्रमिक यूनियन के लोग आकर श्रद्धांजलि देने उपस्थित हुए।

Last updated: दिसम्बर 27th, 2021 by Arun Kumar