Site icon Monday Morning News Network

पानी के लिए बीसीसीएल प्रबंधक को इम्तियाज़ अहमद ने दिया अल्टीमेटम

लोयाबाद कनकनी हनुमान बाजार के आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को कनकनी बोरहॉल में पानी डालने के लिए गया टैंकर को बंधक बना लिया तथा अभियंता का घेराव किया।कोलियरी अभियंता दिलिप कुमार द्वारा शीघ्र पिट वाटर का सप्लाई शुरू करने का दिया गया आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। जिस पाइप से पिट वाटर का सप्लाई किया जाता है वह पाइप कनकनी कलाली के समीप अग्नि प्रभावित क्षेत्र में धंसी जमीन की की जा रही डोजरिंग के दौरान दब गया था। पाइप दब जाने से करीब डेढ़ माह से पिट वाटर का सप्लाई बंद है। लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।ग्रामीणों के द्वारा बार-बार कोलियरी प्रबंधन से पाइप को ठीक करा कर पानी का सप्लाई शुरू कराने की मांग की गई। कोलियरी प्रबंधन द्वारा पाइप ठीक कराने के ग्रामीणों से ही जेसीबी मशीन मंगाने को कहा गया था। ग्रामीणों द्वारा असमर्थता जताए जाने पर पिट वाटर की आपूर्ति की तरफ प्रबंधन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों के द्वारा ही दबी पाइप को निकाला जा रहा है।

अगर पानी नहीं मिला तो होगा उग्र आंदोलन: इम्तियाज़


कॉंग्रेस नेता इम्तियाज अहमद ने कहा कि कोलियरी प्रबंधन का कनकनी हनुमान बाजार के निवासियों के ऊपर कोई ध्यान नहीं है। करीब डेढ़ से पिट वाटर का सप्लाई बंद है। जब तक लोग आंदोलन नहीं करते हैं तब तक प्रबंधन कान में तेल डालकर सोए रहती है। यदि पानी का सप्लाई शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन चलाने को बाध्य हो जाएगा।

विरोध करने वालों में ग्रमीण

जसपाल सिंह बैजू विष्वकर्मा रवि यादव शिबू मंडल राजा यादव दीपक सिंह छोटू यादव सूरज मंडल शमीम अंसारी पवन रविदास दिलीप रविदास सहती दर्जनों ग्रमीण शामिल थे।

दो दिन के अंदर पानी मिलेगा-प्रबंधक

कोलियरी अभियंता दिलिप कुमार ने कहा कि दो तीन दिनों के अंदर हनुमान बाजार के लोगों को पानी मिलने लगेगा। काम चल रहा है। जमीन में पाइप धंस जाने के कारण पानी का सप्लाई बंद हो गया था।

Last updated: नवम्बर 12th, 2021 by Pappu Ahmad