Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के नये महाप्रबंधक सुरक्षा प्रमुख शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई अहम वैठक

पांडेश्वर। ईसीएल के नये महाप्रबंधक सुरक्षा प्रमुख शैलेंद्र सिंह द्वारा बुधवार को ईसीएल मुख्यालय के सम्मेलन कक्ष में अवैध खनन, कोयला चोरी रोकने आदि के मुद्दे पर तथा सीआईएसएफ एवं ईसीएल सुरक्षा के बीच बेहतर समन्वय साधन के लिए एक आवश्यक बैठक बुलाई गई।

बैठक में सीआईएसएफ के सभी कैंपों के सीआईएसएफ अधिकारियों और ईसीएल के सभी क्षेत्रों की सुरक्षा अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक सुरक्षा प्रमुख शैलेंद्र सिंह और सीआईएसएफ के सहायक समादेष्टा बीके साहू ने किया।

बैठक में कंपनी की सुरक्षा व्यवस्था को ठीक करने पर विस्तार से चर्चा की गई, कंपनी की प्रगति के लिए अवैध खनन की रोकथाम, उत्पादकता में वृद्धि, बाहरी व्यक्तियों द्वारा सरकारी भूमि एवं आवास अतिक्रमण की रोकथाम कैसे की जाए इन मुद्दों पर चर्चा की गई, बैठक में मैगजीन घरों की सुरक्षा को भी सुनिश्चित करने का मुद्दा उठाया गया।

इसे लेकर ईसीएल प्रबंधन एवं सीआईसएफ की ओर से कमिटी का भी गठन किया जा चुका है, बैठक में सुरक्षा अधिकारी मुकेश कुमार,के अलावा पीयूष सिंह समेत अन्य सुरक्षा निरीक्षक उपस्थित थे । मालूम हो कि जब से नये सुरक्षा प्रमुख शैलेन्द्र सिंह ने कार्यभार संभाला है तबसे ईसीएल के सुरक्षा विभाग में कार्य संस्कृति में सुधार समेत चोरी पर अंकुश लगाने का लगातार प्रयास कर रहे है ।

Last updated: मार्च 24th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent