पंडावेश्वर। कोयला उत्पादन में बढ़ोत्तरी और ईसीएल को कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा की अपील को ,माइनिंग संगठन इनमोसा भी प्रबंधन के साथ मिलकर कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिये तत्पर हो गया है। सोनपुर बाजारी के आरएन कालोनी के कम्युनिटी हाल में इनमोसा और सोनपुर बाजारी क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ बैठक में ,क्षेत्र में कोयला उत्पादन और उत्पादकता को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्र के महाप्रबंधक आरसी महापात्रा ,ने कहा कि देश में बढ़ती कोयला की मांग को देखते हुए, कोलइंडिया पर कोयला उत्पादन बढ़ाने को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है , और कोलइंडिया अपनी अनुषंगी कंपनियों पर कोयला उत्पादन बढ़ाने का दबाव बना रही है।
ईसीएल की कोयला उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन नहीं होने के चलते वेतन भुगतान पर भी असर पड़ सकता है ,महाप्रबंधक आरसी महापात्रा ने कहा कि इनमोसा के सदस्यों ने भी कोयला उत्पादन बढ़ाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन देने से एक उम्मीद की किरण जगी है, की हमलोग सभी के सहयोग से कोयला उत्पादन में बढ़ोत्तरी करे , इनमोसा के महासचिव पीएन मिश्रा ने कहा कि इनमोसा कोयला उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कम्पनी और क्षेत्र को सुरक्षा इंतजामो के साथ सभी सहयोग करेगी ,और हमारे इनमोसा के ओवर मैन , माइनिंग सरदार ,समेत इनमोसा के कर्मी कोयला उत्पादन बढ़ाने के कार्य में कम्पनी और क्षेत्र को हरसंभव सहयोग करेंगे ,इस अवसर पर इनमोसा के सुखेन राय चौधरी , क्षेत्र के एजीएम आनन्द , प्रोजेक्ट के डीजीएम आनंद मोहन , कार्मिक प्रबंधक अबीर मुखोपाध्याय ,समेत सोनपुर बाजारी इनमोसा के अध्यक्ष ,सचिव समेत अन्य उपस्थित थे।