Site icon Monday Morning News Network

बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में लिये गये निर्णय को लागू करे ,कार्मिक निदेशक

पांडेश्वर । पेन्शन की बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की 173वी बैठक में लिये निर्णय को लागू करने और पेन्शन मुद्दों को जल्द निपटारा करने एवं प्रत्येक महीना पेन्शन अदालत लगाकर पेन्शन की लबिंत मुद्दों को समाप्त करने को लेकर, ईसीएल के कार्मिक निदेशक विनय रंजन की उपस्थिति में शुक्रवार को आसनसोल स्थित सीएमपीएफ कार्यालय में 1,2,3, रीजन के तहत आने वाले क्षेत्रों के लबिंत पेंशन मुद्दों को जल्द से जल्द निपटारा करने की पहल किया गया। सीएमपीएफ कमिश्नर यू पंडा ,और एचडी पाठक ने लबिंत पेन्शन मामलों की सुनवाई करते हुए कहा कि सेवानिवृत होने से 2 महीना पहले से कर्मियों को अपनी सभी जरूरी कागजात को जमा करने के बाद उसे जल्द से जल्द सीएमपीएफ कार्यालय में भेजने और उस पर निगरानी रखने से समय से पेन्शन चालू होने के साथ सभी बकाया का भुगतान हो जायेगा।

कार्मिक निदेशक ने कहा कि बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में लिये गये निर्णय को हरसंभव पालन करने की जरूर त है । प्रत्येक महीना पेन्शन अदालत का आयोजन करके पेंशन मुद्दों को निपटारा करने की जरूरत है । हमारे कोलकर्मियों को सेवानिवृती के बाद पेन्शन और सीएमपीएफ बकाया के लिये भागदौड़ नहीं करना पड़े ,इसका दायित्व सीएमपीएफ कार्यालय और कोलियरी कार्यालय को लेना पड़ेगा ,पेन्शन अदालत में कार्मिक प्रबंधक नजरुल इस्लाम के अलावा और क्षेत्रों के अधिकारी उपस्थित थे। पेन्शन अदालत में 59 मामलों में से 21 मामलों को तुरंत सुलझा देने के बाद ,बाकी मामलों को भी सीएमपीएफ को दास्तवेज भेजकर जल्द सुलझाने के लिये कहा गया।

Last updated: फ़रवरी 13th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent