Site icon Monday Morning News Network

इम्पेक्स पॉवर प्लांट के छाई से बना पहाड़, अब जोड़ीया में हो रही है, प्रवाहित

कल्याणेश्वरी । कल्याणेश्वरी कोदोभिटा स्थित इम्पेक्स फैरो एंड पॉवर प्राईवेट लिमिटेड कुल्टी विधानसभा के कुल्टी थाना अंतर्गत है, किन्तु पॉवर प्लांट से निकलने वाली मालवा (छाई स्टॉक) सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत देन्दुआ पंचायत में है । जो कि यहाँ स्थित महेशपुर इलाका के निकिता प्लांट, सिटी सीमेंट एवं बीएमए स्टील का पिछला भाग के जोड़ीया(नदी) किनारें का कई एकड़ का इलाका अब छाई(डस्ट) के पहाड़ के रूप में तब्दील हो चुका है । विड़म्बना यह है कि अब बरसात के समय पानी के साथ कई टन छाई जोड़ीया(नदी) में प्रवाहित होकर बराकर नदी में समागम हो रही है । और गर्मी में धूल बनकर क्षेत्र को दूषित कर रही है । किन्तु आश्चर्य की बात यह है कि जिस देन्दुआ पंचायत में छाई का स्टॉक बनाया गया है, उस पंचायत के कर्ता धर्ता को भी इसकी खबर नहीं है । मामले को लेकर देन्दूआ पंचायत के उप-प्रधान रंजन दत्तो से इस सन्दर्भ में पूछने पर उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है, और न ही पंचायत से किसी प्रकार की अनुमति ली गई है, मामले की जाँच कर प्रबंधन के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी ।

बताते चलें की कुछ दिन पूर्व डीवीसी प्रबंधन ने कुल्टी थाना में इस सन्दर्भ में लिखित शिकायत करते हुए कहा था कि जहाँ पर इम्पेक्स प्रबंधन छाई का बड़े-बड़े पहाड़ बना दिया है, वहाँ से कल्याणेश्वरी 220केवी सब-स्टेशन का हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाईन गुजरा है, जिससे तारों की नजदीकियाँ घट गई है, प्रबंधन द्वारा डम्पर के माध्यम से यहाँ छाई डंप किया जाता है है, जो कभी भी तार की चपेट में आकर बड़ी दुर्घटना घट सकती है । साथ ही क्षेत्र के आम जनता भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है, पुलिस सूत्रों की मने तो कुल्टी थाना द्वारा मामला कल्याणेश्वरी फांड़ी को हस्तांतरित करते हुए जाँच करने को कहा गया था, किन्तु न अब तक प्रबंधन के कान में जू रेंगा और ना ही पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही की गई । अलबत्ता आने वाले समय में अपने साख को बचाने के लिए डीवीसी प्रबंधन के अपना कार्य कर लिया है, घटना होने की सूरत में पुलिस और प्रबंधन पर ही उँगलियाँ उठेगी।

प्रदूषण का हब बन चुके इम्पेक्स प्लांट की चारों और चर्चा है, चार दिनों से आन्दोलन के कारण बंद पॉवर प्लांट से लोगों की चेहरे पर मुस्कान है, स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में दर्जनों फेंक्ट्रियाँ है किन्तु मनमानी और प्रदूषण में इम्पेक्स सबसे आगे है, आवाज उठाने वालों की आवाज कुचल दिया जाता है । प्लांट तो फ़िलहाल बंद है, किन्तु छाई स्टॉक वाले स्थल के कई एकड़ भूमि मरुस्थल का रूप धारण कर लिया है । और अब यह छाई जोडिया को भी प्रदूषित कर रही है, अगर प्रशासन जल्द ही कोई कदम नहीं उठाती है तो पर्यटन और धार्मिक का महान केंद्र मैथन प्रदूषण हब में तब्दील हो जाएगी ।

Last updated: मई 30th, 2021 by Guljar Khan