Site icon Monday Morning News Network

इम्पेक्स कारखाना के मजदूरों का बकाया वेतन की मांग को लेकर आन्दोलन, तिन घंटा मार्ग अवरुद्ध

????????????????????????????????????

कल्याणेश्वरी| कुल्टी थाना अंतर्गत कल्यानेश्वरी कोदोभीटा स्थित इम्पेक्स फैरोटेक एंड पॉवर लिमिटेड वर्क्स नामक फैक्ट्री में कार्यरत मज़दूरों ने शनिवार की सुबह बकाया पेमेंट एवं बिना किसी जानकारी के कारखाना बंद करने के विरोध में कोदोभीटा-महेशपुर (औधोगिक मार्ग)  विभिन्न कारखानों को जाने वाली मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर फैक्ट्री गेट के सामने घंटों प्रदर्शन किया।
जिससें मार्ग की दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गयी| मज़दूरों का आरोप है कि कारखाना प्रबंधन मनमानी कर कभी कारखाना को चालू तो कभी बंद कर देता है।

श्रमिकों का लगभग चार  माह का वेतन बाकी है, बिना मजदूरों का बकाया वेतन भुकतान किए कारखाना को बंद कर दिया है, ऐसे में मजदूर और उनके परिवार का क्या होगा। 

मजदूरों ने सुबह 9 बजे से 12 बजे तक सड़क अवरुद्ध रखा जिससे क्षेत्र के कई कारखानों का ट्रांसपोर्ट बाधित रही , वही घटना की खबर पाकर मौके पर पहुँचे चौरंगी फाड़ी पुलिस ने श्रमिकों को शान्त करवाया।

मौके पर पहुँचे पार्षद सह आईएनटीटीयूसी श्रमिक नेता अशोक पासवान एंव तृणमूल नेता मोहित मंडल ने मज़दूरों के आंदोलन को समर्थन करते हुए , कारखाना प्रबंधन से सम्पर्क कर अधिकारियों से बात की, अधिकारियों द्वरा तत्काल मामले को लेकर श्रमिकों के साथ बैठक कर सभी समस्याओं को समाधान करने की अश्वशन दिया गया, जिसके बाद मजदूरों ने सड़क एवं गेट से जाम हटाया।

Last updated: अप्रैल 1st, 2023 by Guljar Khan