Site icon Monday Morning News Network

लेबर यूनियन समेत अन्य श्रमिक संगठनों का दिखा असर

लेबर यूनियन समेत अन्य श्रमिक संगठनों द्वारा गुरुवार को बंद का असर चित्तरंजन में भी देखा गया। यहाँ के सभी आठ एरिया सिमजुड़ी, फतेहपुर, एसपी इस्ट, एसपी नॉर्थ समेत अमलादही का ऊपरी बाजार पूरी तरह बंद रहा। कोविड-१९ की वजह से यहाँ के सभी शिक्षण संस्थान पहले से ही बंद हैं। जबकि बैंक व डाकघर भी बंद नजर आए। किसी भी बंद समर्थकों को जोर-जबरन बंद कराते नहीं देखा गया।

पूंजीपतियों के हाथ देश की संपदा बिकने नहीं दिया जायेगा-सीटू

आरके गेट पर तीन घंटों तक चली धरना प्रदर्शन में वामपंथी वक्ताओं ने भरी हुंकार। चिरेका प्रशासन भवन के समक्ष आरके गेट पर गुरुवार को लेबर यूनियन समेत एआइसीसीटीयू, सीटू, ईएमयू, रेलवे रिटायर्ड इम्प्लाइज एसोसिएशन, रेलवे सुपरवाइजर एसोसिएशन के सदस्यों ने एक स्वर में देश के केन्द्रीय सरकार को देशद्रोही सरकार बताते हुए कहा उसकी मंशा को कभी पूरा नहीं होने दिया जाएगा।

वक्ताओं में लेबर यूनियन के सचिव राजीव गुप्ता, रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के प्रदीप बनर्जी, सुपरवाइजर एसोसिएशन के आलोक घोष आदि ने संबोधित करते हुए कहा देश की संपदा और आत्मनिर्भर भारत की बुनियाद सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों को पूंजीपतियों के हाथ बेचने की कोशिश करने वाली सरकार कभी देशप्रेमी नहीं हो सकती। इसके इस नापाक इरादे को हम मजदूर वर्ग बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Last updated: नवम्बर 26th, 2020 by News-Desk Asansol