Site icon Monday Morning News Network

सांसद के चिट्ठी का असर, मिर्जाचौकी स्टेशन पर दिया गया सुपर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव

साहिबगंज जंक्शन से होकर गुजरने वाली जमालपुर – हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस (सुपर एक्सप्रेस) का ठहराव, मिर्जाचौकी स्टेशन पर भी होगा । यह जानकारी डीआरएम यतेंद्र कुमार ने दी है । उन्होंने कहा सीपीटीएम ने संशोधित समय सारिणी में अब मिर्जाचौकी में भी ठहराव दिया गया है । यह सुविधा 13 अक्टूबर से मिल सकेगी । डीआरएम ने कहा , हावड़ा से जमालपुर जाने के क्रम में 3.55 बजे एक मिनट के लिए रुकेगी । जबकि जमालपुर से हावड़ा जाने के क्रम में रात 10.16 बजे एक मिनट के लिए रुकेगी ।

ज्ञात हो कि उक्त ट्रेन को जब चलाने की घोषणा हुई थी,तब मिर्ज़ा चौकी स्टेशन में इसका ठहराव नहीं दिया गया था। तब राजमहल लोकसभा के सांसद विजय हांसदा ने रेल मंडल प्रबंधक, पूर्व रेलवे मालदा यतेंद्र कुमार को एक पत्र लिखकर, 03071/ 03072 हावड़ा -जमालपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव मिर्जा चौकी स्टेशन पर भी करने को कहा था।

उन्होंने लिखा कि पूर्व में चलने वाली 03071/ 03072 हावड़ा -जमालपुर -हावड़ा ट्रेन का मिर्जा चौकी स्टेशन पर ठहराव था , लेकिन वर्तमान में दी गई स्पेशल ट्रेन हावड़ा -जमालपुर का ठहराव मिर्जा चौकी स्टेशन से हटा दिया गया है ।इससे आम लोगों के साथ -साथ मरीजों एवं छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा । इस इलाके के हजारों कामगार मजदूर बाहर के इलाके में काम करते हैं। ऐसे में दुर्गा पूजा में एवं अन्य दिनों में उन्हें अपने-अपने घर लौटने में काफी परेशानी होगी। इसीलिए स्पेशल ट्रेन का मिर्जाचौकी स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया जाए।

पत्र को ध्यान में रखते हए मालदा रेलवे ने सांसद की पुकार सुनी और ट्रेन के ठहराव की अनुमति दे दी है। इस तरह सांसद विजय कुमार हांसदा के कारण मिर्जा चौकी स्टेशन पर जमालपुर -हावड़ा सुपर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव संभव हो पाया।ट्रेन के ठहराव की सूचना मिलने से खासतौर पर मीर्जाचौकी, करमटोला, अम्मापाली , महादेवगंज सहित दर्जनों गाँवों के लोगों में खुशी व्याप्त है।


साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

Last updated: अक्टूबर 11th, 2020 by News Desk Dhanbad