Site icon Monday Morning News Network

डॉक्टर डे के उपलक्ष्य पर आईएमए रानीगंज शाखा की ओर से समारोह आयोजित

रानीगंज । डॉक्टर डे के उपलक्ष्य पर आईएमए रानीगंज शाखा की ओर से आयोजित समारोह में डॉ० विधान चंद्र राय के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

डॉक्टर डे पर रानीगंज के विशिष्ट वयोवृद्ध चिकित्सक डॉ० यूसी खान को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम को संचालित करते हुए डॉक्टर अमृता घोष ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है। हम लोग डॉक्टर विधान चंद्र राय के द्वारा दिखाये गई मार्ग का अनुकरण करते हैं। आज भी डॉ० विधान चंद्र का दिखाया मार्ग प्रासंगिक है।

इस अवसर पर विशेष अतिथि राम हरिपुर रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी मुक्ती प्रधान नंदजी जी महाराज ने कहा कि डॉ० विधान चंद्र राय मात्र चिकित्सक नहीं थे वह मनोवैज्ञानिक भी थे। चिकित्सा के साथ-साथ दिल को जीतना जानते थे।

वह समझते थे कि चिकित्सा के क्षेत्र में मात्र दवाई नहीं बल्कि चिकित्सक के मार्गदर्शन भी उपयोगी है। चिकित्सा के साथ-साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी वह अपनी भूमिका को बखूबी निभाते थे ।

मुख्य अतिथि हृदय रोग विशेषज्ञ हेल्थ वर्ल्ड के संस्थापक डॉक्टर अरूणासू गांगुली ने कहा कि चिकित्सक के द्वारा की जाने वाली समर्पित कार्यों को उजागर नहीं कि जाती है । एक रोगी को बचाने के लिए उनके प्रयासों को कभी उजागर करने का प्रयास नहीं होती लेकिन जाने-अनजाने में एक चिकित्सक के ऊपर न जाने कितने तरह की यातनाएं समाज की ओर से दी जाती है यह जगजाहिर है । मैं भी मानता हूँ कि सभी चिकित्सक एक सामान नहीं है लेकिन जो अच्छे काम कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहन अवश्य मिलनी चाहिए ।

कोलकाता में जो घटना घटी आंदोलन हुआ उसमें जो सफलता मिली, उसमें मीडिया की अहम भूमिका रही है । ऐसे समय में हम लोगों को भी एक जुट होकर समाज और देश के सामने अपनी बात को पहुँचाने होगी । इसके लिए आई एम ए संस्था की भूमिका अहम है ।

इस अवसर पर डॉक्टर एसके बसु ने डॉ० विधान चंद्र राय के जीवन यात्रा पर प्रकाश डाले। डॉक्टर अनिर्बान घोष ने स्वागत किए ।सचिव डॉक्टर एस ए अंसारी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अध्यक्षता डॉ० स्वपन कुमार चटर्जी ने की।

Last updated: जुलाई 3rd, 2019 by Raniganj correspondent