Site icon Monday Morning News Network

आईएमए झारखंड ने चेताया : सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं करा सकते हैं तो बंद करें ओपीडी

झारिया में चिकित्सक के साथ एडीएम  के बदसलूकी से जिला के तमाम चिकित्सक नाराज हैं और इस मामले में आईएमए ने भी हस्तक्षेप किया है ।

आईएमए के सचिव सह अस्पताल बोर्ड ऑफ इंडिया के झारखंड सचिव डॉ० सुशील कुमार ने इस संबंध में जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को चेतावनी देते हुये सलाह दी है  कि इस लॉकडाउन में यदि सोशल डिस्टेन्सिंग का ठीक से पालन नहीं करा पाते हैं तो सभी अस्पतालों में ओपीडी की सेवा बंद कर देनी चाहिए क्योंकि इससे चिकित्सकों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है ।

सुशील ने पीएम नरेंद्र मोदी राज्य के मुखिया हेमन्त सोरेन व स्वस्थ मंत्री बन्ना गुप्ता को ट्वीट भी कर दिया है। डॉ० सुशील ने कहा कि कोरोना महामारी के मध्य चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डालकर धनबाद झारखंड में अन्य मरीजों का इलाज कर रहे हैं बावजूद अधिकारियों द्वारा सरेआम सड़क पर चिकित्सक का उत्पीड़न किया जा रहा है। ऐसे में अन्य मरीजों का इलाज करना दूभर  हो गया है।

बताया जाता है कि एडीएम श्याम नारायण राम ने गुरुवार को  मरीज देखते हुए  एक चिकित्सक को फटकार लगाई थी इससे चिकित्सक नाराज हो गए हैं।

Last updated: अप्रैल 18th, 2020 by Pappu Ahmad