Site icon Monday Morning News Network

अवैध तरीके से प्रशासन से बेखौफ शराब ठेकेदार द्वारा शराब का किया जा रहा सप्लाई

चौपारण। चौपारण के कुछ सरकारी शराब के ठेकेदार लाइसेंस की आड़ में धड़ल्ले से शराब का सप्लाई झारखण्ड से सटे बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में किया जा रहा है। ज्ञात हो कि बिहार में शराब बंदी के कारण झारखण्ड का चौपारण में अवैध शराब तस्करों का गोरखधंधा खूब फल-फूल रहा है। आये दिन उत्पाद विभाग व पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही भी की जाती है, फिर भी अवैध ढंग से शराब तस्करी का खेल जारी है। सूत्रों की माने इस कारोबार में सबसे अधिक लाइसेंस धारी दुकानदार ही संलिप्त है। जो लाइसेंस की आड़ में धड़ल्ले से भारी मात्रा में विदेशी देशी शराब को झारखंड के बॉर्डर के समीप पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। इस कार्य को स्वयं सरकारी शराब के ठेकेदारों द्वारा ही स्टाफ रख कर या कुछ अन्य तस्करों के मिलीभगत से करवाया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो पहिए वाहन या चार पहिए वाहनों से जंगल के रास्ते बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुँचाया जाता है। उन गाड़ियों में नम्बर प्लेट तक भी नहीं होता है। सूत्रों की मानें तो प्रखण्ड में स्थित एक शराब की दुकान तो सुबह छह बजे ही खोलकर शराब को तस्करी के लिए भेजता है। वहीं कुछ शराब की दुकानदार द्वारा दिन की उजालो में भी शराब बाइक में लोड कर बिहार भेजा जाता है। इसके अलावा कई लाइन होटलों में अवैध तरीके से सप्लाई की जाती है। इस तरह से देखा जाए तो सरकार को लाखों के राजस्व को चुना लगा रहे हैं। इस सम्बन्ध में चौपारण के चतरा मोड़ में स्थित सरकारी ठेके के शराब के मैनेजर से बात कर जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कहा कि जिस दिन बिहार में शराब जाना बंद हो जाएगा उसी दिन कई शराब ठेकेदारों के दुकान के शटर गिर जाएगा।

डीएसपी नाजीर अख्तर ने लिया संज्ञान, सख्त कार्यवाही करने का दिया भरोसा

डीएसपी नाजीर अख्तर से इस संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि सरकारी शराब के ठेकेदार समयानुसार ही अपने दुकान से ही बिक्री कर सकते हैं। अगर इनके द्वारा गलत ढंग से शराब की तस्करी की जा रही है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे दुकानदारों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए हमें गुप्त रूप से सूचना दें। कठोर कार्यवाही की जाएगी साथ ही सूचना देने वालों को समान्नित भी किया जाएगा।


अक्सर अंसारी, चौपारण

Last updated: अगस्त 19th, 2021 by News Desk Dhanbad