Site icon Monday Morning News Network

मैथन डैम जलशाय से कोयला और क्वार्ज़ कि अवैध तस्करी

सालानपुर। सालानपुर थाना क्षेत्र के कालिपाथर गाँव से सटे मैथन डैम जलाशय से इन दिनों बड़े पैमाने पर अवैध कोयले एवं क्वार्ट्ज पत्थर की अवैध तस्करी परवान चढ़ने लगी है। जहाँ मैथन डैम की जलाशय में नाव की सहायता से बंगाल का कोयला झारखंड भेजा जा रहा है, और झारखंड का सफेद क्वार्ट्ज पत्थर को बंगाल में खपाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन सालानपुर थाना क्षेत्र स्थित बथानबाड़ी एवं कालीपथर से अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जामताड़ा जिला के जलाशय से सटे विभिन्न गाँवों से प्रतिदिन नाव के माध्यम से बथानबाड़ी डूबापाड़ा एवं कब्रिस्तान क्षेत्र, तथा कालिपथर क्षेत्र में धड़ल्ले से क्वार्ज की आपूर्ति की जा रही है। और बदले में यहाँ से जामताड़ा में कोयला की आपूर्ति की जा रही है। प्रतिदिन यहाँ सुबह से लेकर शाम तक इसी तरह तस्करी का खेल चल रहा है। बंगाल क्षेत्र मैं मैथन डैम के किनारे सैकड़ों टन क्वार्ट्ज पत्थर की डिपो बनाकर रखा गया है, जहाँ से बड़े पैमाने पर क्वार्ट्ज पत्थर को बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है। क्वार्ट्ज पत्थर का उपयोग स्टील कारखानों में बड़े पैमाने पर किया जाता है, और यही कारण है जिससे इसकी मांग अत्याधिक डिमांड रहती है, और इस अवैध कारोबार के जरिए झारखंड और बंगाल सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।

झारखंड में कोयले का कीमत अधिक होने से बंगाल से अवैध रूप से कोयले को कम कीमत में झारखंड भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह अवैध तस्करी के खेल राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण में फलफूल रहा है। विगत कई वर्षों से पत्थर तस्कर पुलिस की आँख में धूल झोककर नहीं तो पॉकेट में नोट डालकर अपनी तस्करी को भयमुक्त होकर अंजाम दे रहे है। जबकि सालानपुर बीएल एंड आरओ मूकदर्शक की भूमिका निभा रहे है।

Last updated: मार्च 30th, 2022 by Guljar Khan