धनबाद। महुदा थाना क्षेत्र में तेलमोचो डोंगा घाट से नहीं थम रहा है अवैध बालू का कारोबार। ट्रैक्टर द्वारा उठा कर क्षेत्र में कई जगह पर भारी मात्रा में देख सकते हैं अवैध बालू का स्टॉक। कर रही है खनन विभाग अनदेखी । सरकार के राज्यों में कई करोड़ों का घाटा । इन दिनों भारी मात्रा में हो रहा है अवैध बालू का कारोबार भांवरदाहा, बागड़ा, तेलमोचो, बारकी , नागदा, मुरुलिडीह तेराह नंबर, ट्रैक्टर चलते समय सड़क पर अवैध ट्रैक्टर मालिकों द्वारा देखा जा सकता है गाड़ी पासिंग करने का काम ।
Last updated: जुलाई 16th, 2021 by