Site icon Monday Morning News Network

शराब की अवैध रूप से बिक्री बेरोक-टोक जारी, प्रशासन मौन

बुदबुद । राज्य सरकार और आबकारी विभाग अवैध रूप से शराब बिक्री के विरुद्ध कितने भी कानून बना ले. पर जब तक धरातल पर स्थानीय जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी को लेकर कर्तव्य नहीं निभाएंगे तब तक अवैध रूप से शराब की बिक्री रुकने के बजाय बढ़ती ही जाएगी।

अगर आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन बुदबुद थाना क्षेत्र की बात करें तो यहाँ अवैध रूप से शराब की बिक्री होटलों और गुमटीओ में चोरी चुपके नहीं बल्कि खुलेआम हो रही है, पुलिस की मिलीभगत के बिना चलना नामुमकिन है, पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना कई सवाल खड़े करता है, क्षेत्र में अवैध रूप से शराब की बिक्री की ‘मंडे मॉर्निंग, ने तहकीकात की तो पता चला कि बुदबुद थाना के एक सिविक वॉलिंटियर पुलिस राजा प्रत्येक होटलों से ₹600 का मंथली लेते हैं। जिसके कारण कारोबारियों के ऊपर किसी भी प्रकार का अंकुश नहीं लग पा रहा है. जिसके कारण आए दिन अपराध और युवा पीढ़ी इस घातक नशे की लत में डूबते जा रहे हैं।

बुदबुद थाना और आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अब तक कोई नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही नहीं किए हैं। कभी काल उच्च अधिकारियों का आदेश आने के बाद पुलिस लोगों को दिखाने के लिए होटलों में छापामारी करती है। लेकिन सिर्फ शराब पीने वालों को पकड़ कर ले जाती है। लेकिन होटल मालिक को नहीं पकड़ती है, क्योंकि पुलिस को हर महीने चढ़ावा मिलता है. यह भी लोगों में चर्चा का विषय है कि अगर पुलिस कार्यवाही करेंगे तो चढ़ावा चढेगा कैसे।

Last updated: अप्रैल 26th, 2022 by Ramesh Kumar Gupta