Site icon Monday Morning News Network

मैथन डैम में दो पहिया वाहनों से अवैध वसूली

मैथन डैम भ्रमण को आने वाले सैलानियों से भी संवेदक द्वारा पार्किंग एवं एंट्री के नाम पर अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है । सालानपुर पंचायत समिति द्वारा पिकनिक स्पॉट आवंटित की दिशानिर्देश के अनुरूप संवेदक को बस से 200, मिनी बस 150 तथा बोलेरो सूमो से 100 रुपये इंट्री फ़ीस निर्धारित किया गया है । जिसमें ऑटो एवं दो पहिया को फ्री इंट्री रखा है । अलबत्ता संवेदक द्वारा पंचायत समिति के निर्देशों की धज्जिया उड़ाते हुए ऑटो चालकों से 50 रुपये एवं दोपहिया वाहनों से 20 रुपये की बाकायदा टिकट देकर अवैध वसूली की जा रही है । जिससे आस-पास के स्थानीय लोगों को भी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।

25 दिसंबर के दिन मैथन डैम की ओर जाने वाली सभी वाहनों को नाका चेकिंग के पास ही बैरिकेट लगाकर रोक दिया गया था, ऐसे में संवेदक के एजेंट द्वारा सड़क पर ही 20 रुपये का इंट्री टिकट देकर डैम की ओर प्रवेश करने दिया जा रहा था, इस दौरान कई स्थानीय लोग टिकट काट रहे एजेंट से उलझते नज़र आए, डैम से होकर मैथन, कुमारधुबी,धनबाद की ओर एवं इन क्षेत्रों से कल्याणेश्वरी मंदिर भी आने वाली वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में सालानपुर पंचायत समिति के प्रति नाराज़गी देखी जा रही है ।

लोगों का कहना है कि जो लोग मैथन में पिकनिक करने आते है,इंट्री फ़ीस देंगे अन्य लोग सड़क से होकर गुजारने पर इंट्री फ़ीस क्यों देंगे, हालाँकि सालानपुर पंचायत समिति द्वारा जारी की गयी नियमावली भी इसी रूप में रखी गयी है, किन्तु धरातल पर प्रतिदिन नियमों की धजिया उडाई जा रही है । इस सन्दर्भ में सालानपुर बीडीओ तपन सरकार से पूछने पर उन्होंने कहा कि 20 रुपये का कोई भी इंट्री टिकट एवं दो पहिया तीन पहिया वाहनों की इंट्री फ़ीस नहीं है । अगर कोई भी ऐसा कर रहा है तो गलत है, पूरे मामले की संज्ञान लेकर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2019 by Guljar Khan