Site icon Monday Morning News Network

अवैध रूप से संचालित क्रशर होंगे बंद , अवैध क्रशर, उत्खनन एवं परिचालन मामला विधान सभा में उठायेंगे : विधायक लोबिन हेम्ब्रम

साहिबगंज। जिले के मंडरो, बरहरवा, साहिबगंज,पाकुड़ सहित अन्य प्रखंडों में अवैध रूप से संचालित पत्थर क्रशर व माइंस चरम पर है। यहाँ पत्थरों का अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिचालन पूरे जोर -शोर से संचालित किया जाता है। प्रशासन का खौफ इन अवैध पत्थर उत्खनन, भंडारण एवं परिचालन करने वालों को कभी नहीं रहा। जिला प्रशासन कभी -कभार इनके खिलाफ छापेमारी अभियान भी चलाती रहती है। फिर भी पत्थर माफिया अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे।

कई बार ये भी खुलासा हो चुका है कि पत्थर खनन के लिए लीज पर लिए गए जमीनों से भी अधिक जमीनों पर खनन कार्य किया जाता है। जिससे सरकार और किसानों पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

इसी क्रम में बोरियों विधानसभा के विधायक सह अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के सभापति लोबिन हेम्ब्रम ने साहिबगंज के मिर्जाचौकी, तालझारी व बोरियों में चल रहे अवैध रूप से क्रशर व पत्थर खदान को बंद करने का निर्देश दिया है। विधायक ने कहा है कि क्रशर एवं खनन से उड़ने वाले धूलकण से आदिवासियों की जमीन बर्बाद हो रही है। पशुओं के चारा पर भी खतरा मंडरा रहा है।

विधायक हेम्ब्रम ने मौके पर तेतरिया गाँव पहुँचकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। ग्रामीणों ने विधायक को कहा कि बड़तल्ला पंचायत के चार नंबर एवं रेलवे साइडिग के क्रशर से उड़ रहे धूलकणों से वे लोग काफी परेशान हैं। प्रदूषण के कारण एक ओर जहाँ उनका जीना दूभर हो गया है। वहीं इस गाँव में कई लोग टीबी के मरीज भी हो चुके हैं। उड़ते धूलकण के कारण लोगों को शुद्ध भोजन एवं पीने का पानी भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है।

ग्रामीणों से विधायक ने कहा कि अवैध क्रशर, खदान एवं परिचालन से उड़ते धूलकण की समस्या को लेकर स्वयं वे जिला के तालझारी प्रखंड के भगियामारी से आज ही अभियान की शुरूआत करेंगे। अवैध क्रशर एवं पत्थर खदान को बंद करते हुए आदिवासियों एवं अन्य रैयतों की जमीन बचाने का कार्य भी प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्रशर से उड़ रहे धूलकण की समस्या विधानसभा में भी उठायी जाएगी।

Last updated: फ़रवरी 4th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj